गुजरा धमतरी में पांच दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का समापन

25

धमतरी | अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला युवा प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी साहू , युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू , राजकुमार साहू गोविंद मीनपाल धमतरी एवं गायत्री परिवार ईकाई गुजरा के समन्वित प्रयास से दिनाँक 16 से 20 मई तक पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन हाई स्कूल गुजरा में किया गया था। 180 से भी अधिक युवाओं ने भागीदारी किये है। शिविर को सम्पन्न करने के लिए प्रांत से श्री मिलन सिन्हा जी  पीलू राम साहू जी श्री बिरेन्द्र साहू, श्रीमती तुलसी साहू श्री कैलाश नाथ साहू जी का आगमन हुआ था।

शिविर का समापन 20 मई को 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से हुआ। यज्ञ में 46 शिविरार्थियों ने गायत्री मंत्र की दीक्षा ली। 2 गर्भवती माताओं का गर्भ संस्कार हुआ , 18 बाल संस्कार खोलने का संकल्प लिए गया। समापन समारोह में अतिथि स्वागत के पश्चात प्रांतीय टोली से मिलन सिन्हा जी ने 5 दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किये । प्रतिवेदन के पश्चात शिविरार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत किये। अभिव्यक्ति के पश्चात महिला प्रमुख श्रीमती खिलेश्वरी किरण , प्रमुख ट्रस्टी हर्षद मेहता , गोविंद साहू , प्राचार्य अंबिका सोनवानी , उद्बोधन दिया प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती तुलसी साहू जी ने जीवन में काम आने वाले कुछ वचन पथ पाथेय बच्चों को दिये।अंत में आभार रेखु राम साहू के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आदि उपस्थित रहे श्रीमती माया साहू घनश्याम ठाकुर गजानन साहू सरिता सिन्हा पुष्पा सिन्ह पांच दिनों तक हमारे कार्यकर्ता रात दिन अपना बहुमूल्य समय डामन लाल साहू लीकेश साहू शत्रुघ्न सार्वा खूब लाल राधेश्याम गंगाधर खूब लाल हर्षद सार्वा सोमेश्वर कुमार कौस्तुभमनी होमेश्वर कुमार श्रीमती कामेश्वरी माहेश्वरी शतरूपा पूनिया सुहाग प्रमिला लक्ष्मी विमल ईश्वरी दुलारी रुक्मणी शिवकुमार नीरज दिन दीनानाथ दिव्यांश योगराज विष्णु साहू कनक सहयोग दिया