
धमतरी | गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व 10 विधायकों का 26 अगस्त, गुरुवार को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ आगमन हुआ जिसमें गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र त्रिवेदी जी, श्री बृजेश मेरजा जी विधायक मोरबी, श्री जिग्नेश कुमार सेवक जी विधायक लूनावाड़ा, डॉ. आशा बेन पटेल जी विधायक ऊंझा, श्रीमती निमिषा बेन सुथार जी विधायक मोरवा हड़फ, श्री बाबूभाई पटेल जी विधायक दास्क्रोई जी एवं अन्य विधायक शामिल हैं। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा गुजरात विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायकों का शॉल पहनाकर सादर स्वागत किया।
उक्त अवसर पर श्री सुनील सोनी जी सांसद , श्री देवजी भाई पटेल जी पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़, श्री प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़,श्री सूर्यकांत राठौड़ जी संरक्षक, बिलासपुर से श्री अरविंद भानुशाली जी प्रदेश सचिव, धमतरी से महेन्द्र राजपुरिया प्रदेश सहसचिव, हरी कटारिया , रायपुर से श्रीमती भावना बेन टांक प्रदेश सहसचिव, श्री बंटी पटेल जी कोषाध्यक्ष, श्री प्रकाश पटेल जी, भाटापारा से श्री रमेश श्रीमाली जी प्रदेश सहसचिव, दुर्ग से श्री दिपेश कुमार नथवाणी(कानजी भाई, श्रीमती ज्योति दवे जी, बिलासपुर से श्री जयेश पटेल जी, श्री ललित जी , श्री सौरभ सोंचत्रा, श्री जय जलाराम जी, भिलाई से श्री कौशिक भाई दवे जी, श्री राजू भाई भट्ट जी, महासमुंद से घनश्याम भाई सूचक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रफूल भाई गंभीर, श्री भावेश भाई राजा जी , नवापारा राजिम से श्री अनिल शाह , श्री जयेन्द्र पटेल , श्री मनीष नाथवानी , श्री संदीप कोटक एवं समाजजन ने सभी सम्मानियों का स्वागत कर शिष्टाचार भेंट किया।