गुजराती समाज में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

531

 धमतरी |प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुजराती समाज में  गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  जिसमे कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि जागृति बेन दोषी , कार्यक्रम की अध्यक्षा शांति बेन दामा थी  सभी समाज जनों की उपस्थिति में  समाज में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण, ध्वज वंदन अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन तथा शांति बेनदामा की ओर से  देश भक्ति गीत प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार को सम्मान दिया गया उक्त कार्यक्रम में गुजराती समाज के उपाध्यक्ष केतन भाई रायचूरा ,सचिव अनिल गाँधी , श्री दिनेश भाई अंबानी, लखमशीभाई भानूशाली ,महेंद्र भाई राजपुरिया ,भूपेश भाई शाह, राकेश भाई लोहाना, देवेंद्र भाई राजपुरिया, राजेनद भाई हरखानी, सुधीर गांधी, मोहित ठक्कर ,आशित त्रिवेदी, मुकेश रायचूरा , प्रवीण भाई पटेल, जनक भाई पटेल ,दीपक भाई चावला, ललित मानेक ,कमलेश सोनी धर्मेंद्र शाह, निलेश शाह महिला  मंडल की ओर से शीतल बेन हरखानी एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे |