
धमतरी| 14 नवम्बर को उत्सव तन्ना की मौत हो गई थी इसकी जाँच को लेकर गुजराती समाज एवं सिन्धी समाज के सदस्यों ने धमतरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा एवं उत्सव तन्ना की मौत की सूक्ष्म एवं निष्पक्ष जाँच की मांग की पुलिस अधीक्षक ने समाज जनों को कहा की आपके सहयोग से ही जाँच तेजी से संभव है अगर आपको भी कुछ पता चले तो आप पुलिस को बताये एवं सहयोग करे पुलिस जाँच में जुटी है |
श्री गुजराती समाज ने ज्ञापन में कहा कि 14 नवम्बर को रुद्री बैराज में उत्सव तन्ना की डूबने से मौत हो गई इस मौत ने हमारे गुजराती समाज को एवं शहर को झकझोर के रख दिया है | उत्सव तन्ना की मौत से शहर में बहुत सी बातों को लेकर चर्चा हो रही है जो सत्य भी हो सकती है ओर तथ्यहीन भी हो सकती है |
श्री गुजराती समाज धमतरी आपसे निवेदन करता है की इस मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष एवं सूक्ष्म जाँच हो जिससे सही बात सामने आ सके जिससे उत्सव के परिवार को और समाज सहित शहर को सत्यता का पता चल सके |
ज्ञापन देने वालो में श्री गुजराती समाज के अरविंद दोशी,हर्षद मेहता,प्रीतेश गांधी,कीर्ति शाह, मुकेश रायचुरा,राकेश लोहाणा,,राजेश रायचुरा,ललित मानेक,परेश तन्ना,मफत भाई,दिनेश खिलोसिया,वीरेंद्र राठौड़,राजेंद्र हरखानी,कमलेश कोठरी,लोकेश ठक्कर,दिनेश भाई अंबानी,हितेश रायचूरा,निलेश रायचुरा,भावेश अंबानी,पीयूष राठौड़,मुकेश रायचुरा,राकेश लोहाणा,परेश तन्ना,मनीष तन्ना,गौरव लोहाणा, अमित लोहाणा,भोला त्रिवेदी,चिराग आथा,नरेंद्र परमार,राजेश रायचुरा,दिलीप सोनी,प्रतीक राजपुरिया,प्रतीक लोहाणा एवं समाज के लोग शामिल थे एवं सिन्धी समाज के महेश रोहरा राम गुरुजी राजू लालवानी अशोक चरवानी विजय मोटवानी नरेश मंगलानी विक्की वरयानी रवि सुंदरानी राकेश वाधवानी मनीष वाधवानी बंटी वाधवानी सतराम वासनी सिन्धी समाज के समज जन शामिल थे |