
धमतरी | जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ एवं आराधक परिवार के द्वारा आराधक गिरनार तीर्थयात्रियों के सम्मान किया गया, इस पावन अवसर पर धमतरी क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पुरानी मंडी परिसर में पहुंची। गिरनार तीर्थयात्री आराधकों का सम्मान विधायक ने किया। विधायक ने कहा कि यह परम सौभाग्य का पल है|
जहां पर आराधकों का सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है, जीवन धन्य एवं पुलकित हो जाता है जब यह शुभ पल आता है, मैं समस्त समाज जनों को ऐसे शुभ अवसर पर गिरनार तीर्थयात्रियों का मुझे सम्मान करने का सौभाग्य दिया उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं, इस अवसर पर समाज जनों ने विधायक का स्वागत अभिनंदन किए। इस शुभपल में विजय गोलछा, अशोक राखेचा, जीवन लोढ़ा, प्रकाश बैद, संतोष पारख, चैनसुख पारख, धरम पारख, मोहन गोलछा, सतीष नाहर, अजय बरडिया, अशोक पारख, नीरज नाहर, प्रकाश पारख, संजय लोढ़ा, निलेश पारख, शिशिर सेठिया एवं समाजजन उपस्थित रहे।