गायत्री शक्तिपीठ कुरूद में गभो॔त्सव संस्कार

31

गभो॔त्सव संस्कार, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ कुरूद में

धमतरी | युग दृष्टा पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने संकल्प किया है , नूतन सृष्टि रचाने को । हीन , तुच्छ, संकीर्ण , वृत्ति , विकृत विचार मिटाने को । सप्तक्रांति की प्रखर सूत्र , हम लेकर के सब जाएंगे । श्रद्धा और आस्थाओं की , भावनाएं सब में जगाएंगे । लक्ष्य एक ही रहे हमारा , धरती पर स्वर्ग को लाना है । कुरूद के बहनों ने अपना लक्ष्य लेकर मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो इसी भाव से गर्भ संस्कार (पुंसवन ) गर्भ का ज्ञान विज्ञान , बली वैश्य ,मंत्र लेखन एवं साहित्य वितरण किया । दो कुण्डिय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से 13 गर्भवती माता का ऋषि परंपरा के तहत वैदिक मंत्रो के द्वारा संस्कार कराया गया । श्रीराम शर्मा आचार्य की शिष्या श्रीमती कविता डडसेना ,श्रीमती श्वेता चंद्राकर , कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री शक्तिपीठ कुरूद के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती साधना देवांगन ममता चंद्राकर भारतीय चंद्राकर डाली साहू मीना साहू भारतीय साहू पूर्णिमा ध्रुव विद्या देवांगन वेदिका देवांगन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू ने जानकारी दिया , आसपास से आए बहनों ने गर्भ संस्कार करने आए बहनों को अपना शुभ आशीष प्रदान किया ।