गांव को घर समझकर सफाई करें तभी स्वच्छ गांव का सपना होगा साकार

862

करेठा की ग्रीन आर्मी दे रही स्वच्छता का संदेश

धमतरी | ग्राम करेठा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रीन आर्मी एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गांव की गलियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है। महिलाओं ने  बयाता कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है | खाद्य सामग्री उपयोग के पश्चात कचरा आस-पास छोड़ देने से बीमारी फैलाने वाले वायरस एवं बैक्टिरिया ऐसी जगहों पर पाये जाते हैं।

आसपास की सफाई कर गांव को कचरा मुक्त वातावरण बनाना है। गांव को घर समझकर सफाई करें तो स्वच्छ गांव का सपना साकार किया जा सकता है। स्वच्छता को अपनाने के साथ-साथ गाँव के वातावरण को साफ रखना भी आवश्यक है। गाँव के वातावरण को स्वच्छ रखे बगैर हम स्वच्छता को अपनी शैली नहीं बना पाएँगे| इसी  सोच को अपनाते हुए महिलाओं ने  कदम बढ़ाते हुए गांव की गलियों की सफाई कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया गया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती सरिता घोघरे, श्रीमती सुकारो कोसरे, श्रीमती निराशा कोसरे, श्रीमती जयंती कोसरे, श्रीमती रानू ध्रुव, श्रीमती चंद्रिका ध्रुव, श्रीमती भानबाई ध्रुव, श्रीमती दशमत गायकवाड़ एवं श्रीमती बेना टंडन शामिल रहे।