
क्षेत्र में विकास के लिए कटिबंध होकर निरंतर जनसेवा कर रही है विधायक : अवनेंद्र साहू
झिरिया में किया विधायक रंजना साहू ने लाखों के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार
धमतरी |क्षेत्र विकास के लिए निरंतर जनसेवा कर रही विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम झिरिया में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, जिसके अंतर्गत विधायक निधि व विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण, सांस्कृतिक कला मंच निर्माण कार्य का लोकार्पण, शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण, नयापारा में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं भाठापारा में हाई मास्ट लाइट निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। गांव के विकास कार्य में योगदान देने के लिए विधायक जी का आभार समस्त ग्रामीणों ने किया और कहा कि गांव की बहु प्रतीक्षित मांगे एक साथ विधायक ने पूरे किए यह उनकी सक्रियता का प्रमाण है, वह निरंतर क्षेत्र का दौरा करते हुए आम जनता से मिलकर उनके सुख-दुख में सदैव साथ निभाने वाली विधायक रंजना साहू है।
विधायक रंजना साहू ने कहा कि गांव के विकास में निर्माण कार्य के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता होना जरूरी है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण पर के लिए उज्ज्वला योजना पुनः देने की योजना बनाई गई है, इसके साथ-साथ विधायक ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवनेंद्र साहू ने बताया कि क्षेत्र में विकास के लिए कटिबंध होकर निरंतर विधायक जनसेवा कर रही है, क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता की मांगों को सुनकर विकास की गंगा धमतरी विधानसभा में बहाई है। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार प्रगट सरपंच ग्राम पंचायत मनराखन ध्रुव ने किया, एवं विकास कार्य की स्वीकृति देने के लिए विधायक जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहृदय आभार प्रगट किए। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम सिंह चंद्राकर, लच्छु निर्मलकर, राजेश खापर्डे, पुनीत चंद्राकर, देवनाथ चंद्राकर, प्रहलाद सिन्हा, शेखर, शंकर, तुलेन पटेल, योगेश्वर सिन्हा, देव कुमारी ध्रुव, युवराज सिंह ठाकुर, कोमल नेताम, रूपेश साहू, जयंत राम साहू, बुधु साहू, तेजराम साहू, धनंजय चंद्राकर गेंद लाल पटेल कन्हैया साहू, गंगाधर पटेल, प्रेम साहू, खोरबाहरा साहू, किशन राम साहू, पुनीत साहू, पवन साहू, रामप्यारी ध्रुव, घनश्याम सिन्हा, प्रभु राम साहू, कृपाराम साहू, मोहन साहू, शंकर लाल सिन्हा, रामाधार ध्रुव, संतोष मार्कंडेय, रोशन ध्रुव, अशोक ध्रुव, माखन ध्रुव, पारस नेताम, धर्मेंद्र चंद्राकर, अधिन राम, रामसुंदर ध्रुव, मोतीलाल ध्रुव, बुधारू राम ध्रुव, कुंज लाल ध्रुव, हरिश्चंद्र ध्रुव, देव कुमारी ध्रुव, भक्त प्रहलाद, ज्ञानचंद पटेल सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।