गांधी जी की पुण्यतिथि पर सार्थक स्कूल को म्यूजिक सिस्टम का उपहार मिला

33

नन्हे इवान एवं इयाना ने विशेष बच्चों को फल और चॉकलेट दिए

धमतरी | समाजसेवी प्रेमलता अग्रवाल और उनके परिवार की बहू मीनल कुशल अग्रवाल ने सार्थक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सार्थक स्कूल को एक म्यूजिक सिस्टम और सभी बच्चों के लिए पिकनिक बैग का उपहार दिया। रंगबिरंगे बैग पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने थैंक्यू कहा। स्कूल के सभी बच्चों को मीनल अग्रवाल के 3 वर्ष के जुड़वां बच्चे इवान और इयाना ने मुस्कुराते हुए, फल और चॉकलेट प्रदान किया। सर्वप्रथम प्रेमलता, मीनल और सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ ने गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान के साथ अतिथियों ने भजन गाया, बच्चों ने तालियों से साथ दिया। सार्थक के विशेष बच्चे, मनोहर ने गांधीजी की वेषभूषा में और एकलव्य ने नाथूराम गोडसे की वेषभूषा में, प्रार्थना सभा से लौटते हुए गांधीजी को गोली मारने की घटना का हृदयस्पर्शी नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया।

अतिथिद्वय ने ,बच्चों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर उनकी प्रतिभा की सराहना की। और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनसे शीघ्र मिलने आने का वादा किया। सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि , मानसिक दिव्यांग बच्चे संगीत के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं। उनकी डांस और संगीत की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल को एक म्यूजिक सिस्टम की बहुत आवश्कता थी, जो अग्रवाल परिवार की सहृदयता से पूरी हो गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान उपस्थित थे।