धमतरी | छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार के प्रथम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा है साथ ही यह संकल्प भी किया है कि 5 वर्षों मे जी एस डी पी को दुगुना करेंगे । भाजपा नेता कविंद्र जैन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की पिछली भूपेश बघेल सरकार मे खजाना खाली मिला है ऐसे मे राज्य की वित्तीय स्थिति मे सुधार लाते हुए जनकल्याण की योजनाओं को अमल मे लाना एक चुनौती है । बजट मे मोदी जी के विजन का विशेष ध्यान रखते हुए GYAN पर फोकस किया गया है । गरीब के लिये दीनदयाल भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलने वाली राशि प्रतिवर्ष 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है । युवा उद्यमियों के लिये विशेष योजना लाई गयी है । लैब टेकनिशियन की भर्ती, विभिन्न अस्पतालों के उन्नयन के लिये बड़ी धनराशि, अनेक विभागों मे भर्ती का प्रावधान और पीएससी परीक्षाओं की प्रणाली को दोषमुक्त बनाने की योजना, अन्नदाताओं के लिये प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 मे खरीद, 5 एच पी पम्प के लिये बिजली फ्री जैसी बड़ी योजनाएं, तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस जैसी तमाम गारंटी को सरकार ने बजट मे प्रावधानित किया है । नारी शक्ति के लिये महतारी वंदन योजना की राशि के लिये प्रावधान, बिजली बिल हाफ योजना आगे भी जारी रखने का निर्णय, प्रधानमंत्री आवास के लिये 8 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान, स्कूली शिक्षा के लिये सबसे अधिक बजट, जल जीवन मिशन और सौर ऊर्जा पर विशेष फोकस, सरकार ने कोई नया कर नही लगाया । इस बजट ने विरोधियों की भी बोलती बंद कर दी है । सभी वर्गों मे बजट से प्रसन्नता है ।