गणित की जटिलता को गणित मॉडल से किया सरल भोथली के बाल गणितज्ञों ने

210

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के आर्यभट्ट गणित विज्ञान क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कम खर्च में स्वनिर्मित मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।आर्यभट्ट गणित विज्ञान क्लब के संरक्षक प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके के निर्देशन एवं मार्गदर्शक व्याख्याता डाॅ. मंजूषा साहू के नेतृत्व में गणित की अवधारणाओं जैसे त्रिकोणमिति, निर्देशांक ज्यामिति, अंकगणित, बीजगणित, सूत्र, फलन ,प्रकाशीय कोण, सौर ऊर्जा को बड़ी सरलता एवं रोचकता से मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया ।

विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एवं रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने छात्र-छात्राओं के माडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों में करके सीखने एवं अवधारणाओं की समझ को बढ़ाता है। सभी कक्षा प्राथमिक ,माध्यमिक एवं हाई, हायर के बच्चों तथा समाज में गणित के डर को दूर कर रोचकता को बढ़ाने में मदद करता है ।बाल गणितज्ञ कु.युक्ति , वीणा, भावेश, रामखिलावन ,जगेंद्र, धारणा, डिलेश, चांदनी ,दुलेश्वरी,उज्जवल, हरसिता,पायल, दीपा ,यूरेखा ,खुशी, पुष्पलता ,नेकप्रकाश ,ओशी आदि ने अपने मॉडल की प्रदर्शनी की ।इस अवसर पर एल. एन. साहू , एल. एन. शांडिल्य ,रामशरण मिश्रा,धनंजय सोनकर,राकेश साहू ,डोमन ध्रुव, विनोद ध्रुव ,रेखा देहारी, गोपेश साहू, स्वाति सोरी ,दुर्गा साहू ,दीप्ति शुक्ला, उपस्थित रहे ।