
कुरूद| प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान का विसर्जन नगर मे सादगी से किया गया | कोरोना काल मे नगर की समितियों ने गणेश जी की प्रतिमा चौक-चौराहों मे शासन के नियमानुसार स्थापित की थी |
नगर के अधिकांश जगहों मे इस बार गणेश जी विराजमान नही हुए | कल और आज दो दिन विसर्जन मुहूर्त होने के कारण नगरवासीगण एवं समिति के सदस्यों ने गणेश जी का विसर्जन करते हुए आगामी वर्ष पुन: आगमन के लिए आह्वान किया | इस अवसर पर भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी अपने घर में विनायक भगवान की पूजा -अर्चना कर विसर्जन के पुण्य अवसर पर शामिल हुए | उन्होंने भगवान से नगर , क्षेत्र, प्रदेश, देशवासियों के मंगलमय की कामना की |