समाज के विकास के लिए समाज का एकजुट होना आवश्यक :- विधायक ओंकार साहू
धमतरी | छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज युवा संगठन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह रविवार को मानव एडवेंचर कैंप धमतरी में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। जिसमें जिला एवं प्रदेश के समाज पधाधिकारी और लोग बड़ी संख्या मे शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों के लिए गीत, नृत्य तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, और माहौल को खुशनुमा बना दिया। प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। समाज सेवा करने वाले वरिष्ठजनो का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू थे। अध्यक्षता नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भूवनलाल अवसरिया महासमा अध्यक्ष छ.ग. कहार भोई समाज, पद्मा कहार उपाध्यक्षा छ.ग. कहार भोई समाज, पुष्कर कहार महासचिव छ.ग. कहार भोई समाज, गणेश गोहिल कोषाध्यक्ष छ.ग. कहार भोई समाज उपस्थित रहे। युवा संगठन के पदाधिकारियों ने समाज के अत्यंत आवश्यक मांग- सामाजिक भवन सहित विभिन्न मांगे रखी। विधायक ओंकार साहू ने कहर भोई समाज से अपने आत्मीय संबोधन में समाज को हर संभव सहयोग करने की बात कहते हुए आगे कहा की समाज के विकास के लिए समाज का एकजुट होना आवश्यक है। समाज में शिक्षा को महत्व देने और प्रोत्साहित करने के लिए प्राविण्य विद्यार्थियों का सम्मान किए जाने पर उन्होंने समाजजनों को बधाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महापौर विजय देवांगन ने सामाजिक जनों एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान राजेश ठाकुर एमआईसी सदस्य नगर निगम, स्वतंत्र कौशल वरिष्ठ सामाजिकजन, भूपत देवांगन, अजय अवसरिया संयोजक भोई समाज, संजय बनवासी अध्यक्ष भोई समाज, नमन अवसरिया उपाध्यक्ष भोई समाज, रितेश कहार, चंद्रहास कहार, राजेंद्र कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, राजेश गोयल, नितिन बनवासी, वीरेंद्र कश्यप, पवन नायक, अनामिका चौधरी, उर्वशी कहार सहित बड़ी संख्या मे सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।