खेती-बारी के आगे बेरा, चलव करबो रोका-छेका, कुरुद में रोका-छेका अभियान का शुभारंभ

326

कुरुद| “खेती-बारी के आगे बेरा, चलव करबो रोका-छेका” आदि पंक्तियों के साथ शासन के निर्देशानुसार आज कुरुद नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में अध्यक्ष तपन चंद्राकर , सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू व नगर पंचायत की टीम द्वारा “रोका-छेका” अभियान प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री तपन ने कहा कि जून-जुलाई माह में खेती-किसानी का कार्य तेजी से प्रारंभ होने के कारण बोआई , थरहा व फसलो को सुरक्षित रखा जा सके अतः शासन द्वारा परंपरागत “रोका-छेका” अभियान चलाया जा रहा है।अतःपशुपालको से अपील है कि वे अपने मवेशियों को बाडे या गोठानो के मुख्य आश्रय स्थल में रखे ताकि फसलो व पशुधन की सुरक्षा हो सके।


श्री मनीष ने कहा कि रोका-छेका से फसलो के सुरक्षित होने पर कृषि को भी बढावा मिलेगा, साथ ही पशुधन के बाडे अथवा गौठानों में सुरक्षित पालन से जहां गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बिक्री से गौपालको को आर्थिक लाभ मिलेगा । वही दूसरी ओर वर्मी कम्पोस्ट व केचुआ खाद से आर्गेनिक खेती को बढावा मिलेगा।साथ ही स्वसहायता समुह को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकेगा।आज नगर पंचायत की टीम द्वारा इस अभियान के तहत सड़को में घूम रहे पशुओं को गौठान व बाडे में लाया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा।


श्री डुमेश ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की प्राचीन परम्पराओं को आगे बढाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को आगे बढाया जा रहा है,जिनमे रोका-छेका भी एक परंपरा है।यह किसानों व पशुपालकों को कृषि के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार करने में बल प्रदान करती है।


इस अवसर पर सीएमओ मनोज जायसवाल , गैंदलाल साहू, गोपाल सिन्हा, होमेश मानिकपुरी , होमनलाल नाग, दुर्गेश साहू, उमेश साहू, युवराज बैस, भूपेंद्र साहू ,नवीन चंद्राकर, आकाश साहनी सहित नगर पंचायत के नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित थे।