ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से 3 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
धमतरी | बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में कृषि उद्यमियों को 13 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आगामी 3 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थान की निदेशक सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि यह प्रशिक्षण आवासीय सुविधायुक्त होगा। इसके लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, परिचय पत्र की फोटो और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जमा किया जा सकता है। प्रशिक्षण के बाद बैंक द्वारा ऋण सुविधा के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 73899-43193 और 88394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान कृषि की नई परिदृश्य एवं गतिविधियां, भारत में मानसून पैटर्न एवं भारतीय कृषि पर प्रभाव, मिट्टी परीक्षण, वर्तमान खेती एवं जैविक खेती की तुलना, उर्वरक एवं जैविक खाद का उपयोग, लाभकारी कीड़ों एवं अन्य सूक्षम जीवों की भूमिका, उत्पादन में गुणवत्तापूर्ण बीजों की भूमिका इसका महत्व एवं अपनाई जाने वाली पद्धतियां, कुशल सिंचाई पद्धति, स्प्रिंकलर सिंचाई और ड्रिप सिंचाई, छोटे और सीमांत किसानों के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली, क्षेत्र की प्रमुख फसलों के सामान्य कीड़े और बीमारियों से नियंत्रण, प्रमुख बागवानी फसलें, उच्च तकनीक कृषि में नवीनतम मशीनरी और उपकरणों का उपयोग, मछलीपालन, डेयरी फार्मिंग हेतु नस्ले, नस्लों का चयन, कृत्रिम गर्भाधान, डेयरी पशुओं का पोषण और आहार, चारा तैयार करना, अजोला चारा फसलों का उपयोग, भेड़ पालन, सुअर पालन, खरगोश पालन, मुर्गी पालन इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।