खुलेंगे सिनेमा हॉल और योग संस्थान,  बशर्ते इन शर्तों का करना होगा पालन

641

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल और थियेटर खोलने की अनुमति दे दी है.राज्य सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित स्वीमिंग पूल, योग संस्थान, सिनेमा हॉल, नाटकघर, मल्टीप्लेक्स 5 नवंबर से फिर खुलेंगे. बयान में कहा गया है कि इसके लिए जरूरी है कि कोविड 19 प्रोटोकॉल (सोशल डिस्टेंसिंग रखना, मास्क लगाना जरूरी है) का पालन हो. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 16,92,693 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से  44,248 लोगों की मौत हुई है. 15,31,277 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,16,543 लोगों का इलाज चल रहा है.