धमतरी। जिले के मगरलोड विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने ग्राम पंचायत बोरसी में महानदी के तट पर मिश्रित वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल का प्राक्कलन तैयार कर जिला कार्यालय को पे्रषित करने, ग्राम पंचायत दरगहन में वृक्षारोपण प्रस्तावित स्थल में पूर्व में रोपित नीबू के पौधों में जो परिवर्तित करने योग्य है उन्हें हटाकर नवीन पौधे लगाया जाना सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण वाले पूरे क्षेत्र को फेंसिंग के साथ-साथ संचालन एवं देखरेख के लिए स्वसहायता समूह के महिलाओं से अनुबंध कराये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को दिये गये।
ग्राम पंचायत भोथा में निर्माणाधीन पशु आश्रय स्थल में कोटना की ऊंचाई स्थानीय पशु व्यवस्था की सहुलियत के अनुकूल होनी चाहिए। पशु आश्रय स्थल में एकत्रित होने वाले गोबर का उपयोग हेतु ग्रामीणों एवं चरवाहों से चर्चा कर एकत्रित किये गये गोबर का उपयोग खाद निर्माण हेतु वर्मी कम्पोस्ट का कार्य करायी जावें। खाद निर्माण हेतु चरवाहों के परिवार के महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उनके
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड को पशु आश्रय स्थल से लगे हुए तालाब का गहरीकरण सह पीचिंग का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु जिला कार्यालय को तत्काल प्रेषित करें एवं चारागाह हेतु चयनित स्थल का भी प्राक्कलन तैयार की जावें। उक्त कार्य हेतु फेंसिंग कार्य का प्रस्ताव गौण खनिज के माध्यम से जनपद में प्रस्तुत की जावें। तालाब के मेड़ में वृक्षारोपण की योजना उद्यानिकी विभाग के सहयोग से बनायी जावें साथ ही पशु आश्रय स्थल से लगे हुए क्षेत्र में मेड़ के पास फेंसिंग न करायी जावें बल्कि छाया की अतिशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
ग्राम लड़ेर में महानदी के किनारे चयनित प्रस्तावित मिश्रित वृक्षारोपण स्थल में सर्वे रिपोर्ट ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर प्रस्तुत करने कहा गया साथ ही प्रस्तावित स्थल में क्रमानुसार गार्डनिंग सुझावात्मक और कुछ जगह चारागाह के लिए स्थल चिन्हांकित कर अलग करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड को दिये।
ग्राम पंचायत सरगी में गौठान स्थल पर निर्मित किये जा रहे सामुदायिक शौचालय वर्तमान में अप्रारंभ एवं गुणवत्ताविहीन पाया गया जिसके लिए संबंधित सब इंजीनियर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये।
ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का अवलोकन एवं निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद थे।