खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया धान उपार्जन केंद्र एवं पीडीएस का औचक निरीक्षण, प्रबंधक से ली धान व्यवस्था की जानकारी

293

धमतरी | अमरजीत भगत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग राजाराव पठार में आयोजित आदिवासी हाट बाजार एवं लोककला महोत्सव में शामिल होने के दौरान धमतरी सर्किट हाउस लोहरसी में रुके जहां कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया|

कार्यकर्ताओं से मिलने के पश्चात वे पत्रकारों से मुख़ातिब हुए | उन्होंने लोहरसी सरकारी उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया जहाँ प्रदाय किये जाने वाले चना, चावल, शक्कर, गेंहू की गुणवत्ता परखी | लोहरसी धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की। उन्होंने प्रबंधक से बारदाने, सुतली की मात्रा, बारिश से बचने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था आदि की जानकारी ली | प्रबंधक ने बताया कि धान ख़रीदी केंद्र में लगभग 15 हजार धान बारदाना रिज़र्व में रखा हुआ है

 त्रिपाल की पर्याप्त व्यवस्था है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, शारदा साहू, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, आलोक जाधव, कीर्ति शाह, मनोज साहू, योगेश शर्मा, प्रकाश पवार, विक्रांत पवार, जगजीत कौर, गीताराम सिन्हा, पंकज देवांगन, तोगु गुरूपंच, जय श्रीवास्तव, भागी निषाद, आशुतोष खरे, विशु देवांगन, नारायण यादव, कुबेर साहू, दिनेश सिन्हा संदीप ध्रुव, अम्बर चन्द्राकर, राजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।