कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्दे नजर बायोमेट्रिक पद्धति से राशन वितरण पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है राशन दुकानों पर फोटो अथवा ओ टी पी के जरिये ही राशन वितरण किया जायेगा |
धमतरी| राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न/राशन सामग्री के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है।
अर्थात उक्त अवधि तक खाद्यान्न/राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों का बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नहीं किया जाएगा। खाद्य अधिकारी ने जिले के सभी उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं से आगामी 31 मार्च तक हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा ओ.टी.पी. (वन टाईम पासवर्ड) के जरिए खाद्यान्न सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए हैं।