
धमतरी। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडेय का धमतरी आगमन हुआ। इस अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री पांडेय ने जिले में संचालित खादी एवं ग्रामोद्योग से संबंधित इकाइयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रत्नाबांधा स्थित बालाजी वस्त्रोद्योग इकाई का भी दौरा किया, जहां उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया को देखा और कर्मचारियों से बातचीत की। उनके इस दौरे को स्थानीय स्तर पर खादी एवं ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।






