खम्हरिया में विधायक निधि से नवनिर्मित झिरिया साहू समाज भवन का लोकार्पण एवं मां कर्मा प्रतिमा की स्थापना

13

धमतरी | विधायक ओंकार साहू ने ग्राम पंचायत खम्हरिया में नवनिर्मित झिरिया साहू समाज भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर समाज की आस्था के प्रतीक मां कर्मा की प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनों के साथ स्नेहपूर्वक भोजन ग्रहण किया गया।

विधायक ओंकार साहू ने अपने संबोधन में कहा— “यह भवन समाज की एकता, संस्कृति और प्रगति का प्रतीक है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा, संस्कार और प्रेरणा का केंद्र बनेगा। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस स्थान का उपयोग समाज के उत्थान के लिए करें।”

जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने अपने विचार रखते हुए कहा— “मां कर्मा की प्रतिमा की स्थापना हमारे समाज की आस्था और परंपराओं को और सुदृढ़ करेगी। यह भवन समाज के लोगों को एकजुट कर विकास की नई राह दिखाएगा।” इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामवासियों एवं समाजजन को विधायक ओंकार साहू एवं कविता बाबर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिलापंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर , डा दयालाल साहू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू , प्रकृति जितेंद्र यादव , फागेश्वरी साहू राजेश साहू जनपद सदस्य , रवि कुमार ध्रुव , धनीराम सूर्यवंशी , रंजीत साहू , चितेंद्र साहू , घनश्याम साहू , इंद्रजीत , वेदप्रकाश साहू साथ में कांग्रेस के कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित रहे |