खण्ड धमतरी का विजयादशमी उत्सव मनाया गया

71

धमतरी | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड धमतरी का विजयादशमी उत्सव गौरव ग्राम कण्डेल में मनाया गया।इस अवसर पर पथ संचलन शिशु मंदिर कण्डेल से निकलकर,सितारा चौक,वास्तव चौक,गांधी चौक,श्रीराम चौक,सुभाष चौक, बाजार चौक होते हुए राम चौक में विराम हुआ। पथ संचलन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा योग व्ययाम, आसन किया गया।इसके पश्चात अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना व शस्त्र पूजा कर ,संघ प्राथना किया गया।

इसके पश्चात अतिथियों का परिचय व सुभाषित, अमृत वचन,गीत के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ। अतिथियों के क्रम में मान.जिला सह संघचालक जितेन्द्र यदु जी मान. खण्ड सह संघचालक गोपाल साहू जी अध्यक्षता योगेश्वर साहू से.नि व्याख्याता मुख्य वक्ता-  धनेश्वर निर्मलकर जिला कार्यवाह रहे। अध्यक्षता कर रहे योगेश्वर साहू जी ने संघ की स्थापना व संघ के कार्यों के बारे में बताया, राष्ट्र की प्रगति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्ता को बताया। मुख्य वक्ता धनेश्वर निर्मलकर जी ने संघ की छ:उत्सवों को बताते हुए, समाज मे व्याप्त कुरीतियों का समाज मे फैलाव को बताया तथा समाज को इन बुराइयो को रोकने आव्हान किया। उपस्थित जनों से शाखा आने व राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर ठाकुर राम विभाग प्रचारक, घनश्याम साहू विभाग सह कार्यवाह,मनोज कश्यप जिला प्रचारक, राधेश्याम साहू,राकेश साहू, शिशुपाल महमल्ला,मनोहर सिन्हा, छबिलराम आदि उपस्थित रहे। ग्रामीण जन यतीश भूषण श्रीवास्तव,एम. आर.कमलवंशी, गिरधर सार्वा,कामता राम ढीमर आदि उपस्थित रहें। यह जानकारी खण्ड कार्यवाह थमेश्वर कुमार साहू ने दी।