खड़खड़िया खेलाते जुआरी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

17

 धमतरी पुलिस,थाना दुगली द्वारा ग्राम केकराखोली कलामंच के पास खड़खड़िया खेलाते जुआरी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही,  जुआरी के कब्जे से नगदी 6000/-रूपये एवं फड़ से 2,250/-रूपये कुल 8,250/- रूपये एवं खड़खड़िया खेलाने की सामग्री जप्त कर,धारा 06(क)जुआ एक्ट के की गई कार्यवाही,  जुआरी के विरुद्ध थाना दुगली में धारा 6 (क) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी  | शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ/सट्टा पर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस पर धमतरी पुलिस थाना दुगली द्वारा जुआ/सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की थाना दुगली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केकराखोली कलामंच के पास आम जगह पर फड़ में विभिन्न चिन्हो,प्रतीकों तस्वीरों में लोगों से रूपये पैसे हारजीत का दांव लगाकर खड़खड़िया नामक जुआ/सट्टा खेला रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो खड़खड़िया खेला रहा था बाकी खेलने वाले लोग पुलिस को आते देखकर भाग गए |

पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम तरूण कुमार निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 25 वर्ष साकिन जामगांव थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ.ग.) का रहने वाला बताये जिसके कब्जे से नगदी रकम 6000/- रुपये एवं फड़ से 2,250/- रूपये कुल 8,250 रूटये एवं खडखड़िया खेलाने का सामग्री एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ (बिसात), 06 नग चौकोर गोंटी जिसमें चौकोर नुमा ईट,पान, हुकुम, चिड़ी, झण्डा,मुंडा बना हुआ एवं एक नग टोकरी जप्त कर जुआरी के विरूद्ध थाना दुगली में अप० क्र० 03/25 धारा 6 (क) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है। जुआरी का नाम :-तरूण कुमार निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 25 वर्ष साकिन जामगांव थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुगली निरी.टुमन लाल डडसेना,प्रआर.पुरन साहू,आर.गोकुल राम सिन्हा, वेदप्रकाश सुर्यवंशी, डोमन तारक, तेजराम नेताम, प्रकाश सोनी एवं सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर टीम की विशेष योगदान रहा है।