क्षेत्र की बहूप्रतीक्षित मांग कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग के लिए विधायक करेंगी पद यात्रा

129

धमतरी | कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग विगत कई वर्षों से क्षेत्र की सर्वाधिक बहूप्रतीक्षित मांग रही है, शासन प्रशासन के बार बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, सिर्फ कागजी कार्यवाही करते हुए आज तक लोगों को आश्वासन देकर जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है, क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उक्त सड़क निर्माण को लेकर निरंतर प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, सहित विभागीय अधिकारीयों को पत्र के माध्यम से एवं स्वयं मुलाकात कर उक्त सड़क की दुर्दशा से होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराकर स्वीकृति करने हेतु प्रयास करने के उपरांत भी आज तक कोलीयारी दर्री खरेंगा दोनर मार्ग के लिए डामरीकृत नवीनीकरण सड़क चौड़ीकरण एवं संधारण की स्वीकृति नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए शासन प्रशासन को इस संबंध में पुनः अवगत कराने के लिए जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों के साथ पदयात्रा करेंगी ।

विधायक जनता के की समस्याओं को पूरा निरंतर सक्रियता से कार्य करने करते हुए क्षेत्र की जनहित मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई करते हुए रखती है, किंतु अब इस बहुप्रतीक्षित मांग की स्वीकृति नहीं मिलने से निराशा होने के कारण अंतिम लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है इसलिए विधायक ने पदयात्रा करने का फैसला ली है, इस मार्ग के लिए निरंतर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता स्वयं सड़क में उतर कर लड़ाई लड़ लिए है , किंतु सिर्फ आश्वासन और सिर्फ आश्वासन मिला, धरातल पुरा खाली है।