
गागरा में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू
धमतरी | प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद संतोष नेताम एवं दिलीप साहू की स्मृति में युवा ग्रामीण विकास समिति गागरा के तत्वाधान में भव्य रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, इस अवसर पर युवाओं के उत्साहवर्धन करने के लिए विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किए। अतिथियों का समिति के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विधायक प्रतिनिधि मैदान में एक खिलाड़ी की भांति क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी का बेहतरीन नजारा दिखाएं। डीपेंद्र साहू ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है जहां परिस्थितियां बदलते देर नहीं लगती, कभी जीती हुई बाजी हार में बदल जाती है तो कभी हारी हुई बाजी जीत लेते हैं।
साहू ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेल का होना अति आवश्यक है जिससे हमारा स्वास्थ्य हमेशा तंदरुस्त और मजबूत रहता है । युवा साथियों से कहा की सकारात्मक सोच के साथ अपने परिवार व समाज के विकास में योगदान दे । गागरा व पिपरछेड़ी का मैच देखने को मिला जिसमे गागरा के खिलाड़ी विजवी हुए। क्रिकेट का आनंद उठाने जनपद सदस्य रामाधार साहू,भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र साहू, उपसरपंच वीरेंद्र साहू, ग्रामीण साहू समाज सचिव यशवंत साहू, भोज राम साहू ,राम प्रसाद साहू, कोमल पुरी गोस्वामी, सचिन साहू, विजय कुमार, दुष्यंत साहू, रवि यादव, विनोद हिरवानी, सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट का आनंद एवं लुफ्त उठाने दर्शक मौजूद रहे।