कौशल पखवाड़ा का आयोजन 30 अक्टूबर तक

12

सचिव कौशल विकास श्री एस. भारतीदासन ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंस

धमतरी ।  कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुंच बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सहित जिले में आगामी 30 अक्टूबर तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके मद्देनजर आज सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार श्री एस.भारतीदासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य में संचालित केन्द्र तथा राज्य शासन की कौशल विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नलजल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है।

वीसी में निर्देशित किया गया कि कौशल पखवाड़ा के लिए निर्धारित अवधि में जिले के सभी ब्लॉक में मोबलाईजेशन एवं काउंसिलिंग कैम्प आयोजित किए जाए तथा प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो स्थानों में पृथक-पृथक दिवस में कैम्प आयोजित किया जाए। ब्लॉक स्तर पर आयोजन के लिए जगह का चिन्हांकन इस प्रकार किया जाए कि अधिक से अधिक ग्रामीण युवा कैम्प में शामिल हो सकें। इसके साथ ही कैम्प में सम्मिलित होने वाले युवाओं की रूचि तथा स्थानीय एवं राज्य स्तर पर उपलब्ध रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में पर्याप्त जानकारी से अवगत कराते हुए काउंसिलिंग की जाए। इसके बाद उन्हें कौशल प्रशिक्षण में शामिल करने की व्यवस्था की जाए। प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को यथाशीघ्र संचालित कौशल विकास योजना के पोर्टल में पंजीयन कर बैच निर्माण किया जाए। एनआईसी कक्ष धमतरी में वीडियो कॉन्फ्रेंस में सहायक संचालक कौशल विकास डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज श्री संदीप गोन्नाडे, वीटीपी और कौशल विकास प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।