
धमतरी । कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी की वार्षिक राज बैठक विगत दिन पटेल सभाभवन आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में हुई माँ शांकंभरी की आरती,भगवान श्रीरामचन्द्र जी की आरती स्तुति से बैठक प्रारंभ हुई, सभा के लिए बिसौहा पटेल को सभापति व डॉ.भुवन पटेल को उपसभापति चुना गया फिर सभी पदाधिकारियों सामाजिक बधुओं का स्वागत सत्कार किया गया सामाजिक क्रियाकलाप गतिविधियों पर चर्चा किया गया ।
धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल ने कहा की समाज में युवा, महिला व कर्मचारी वर्ग को सही मार्गदर्शन देते हुवे समाज के मुख्य धारा में लाना आवश्यक ताकि समाज का सही विकास हो सके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार पैदा करना होगा ताकि वे अन्य युवाओं को भी रोजगार दे सके छत्तीशगढ़ प्रदेश के संरक्षक बिशेषर पटेल ने प्रदेश के सामाजिक गतिविधियों क्रियाकलाप की जानकारी देते हुवे कहा की समाज को विकास की ओर ले जाने के लिए युवा महिलाओ के आगे आना होगा समाज की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चन्द्रकला पटेल ने कहा की हम सब को सामाजिक बुराइयों को त्याग कर सही विकास की राह में मिलजुल कर आना होगा तभी हमारा समाज समर्थवान होगा,सभा को भूषण पटेल, बिमला पटेल, जानकी पटेल, नील पटेल, डॉ भुवन पटेल, संतोष पटेल, प्रहलाद पटेल, नरेश पटेल, प्रकाश पटेल, देवेंद्र पटेल ने भी सम्बोधित किया सामाजिक प्रकरणों का निपटारा किया गया, आय व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष मनीष पटेल द्वारा दी गई, सामाजिक विकास पर जोर आदि विषयो पर मंथन किया गया बैठक में मरार पटेल समाज के युवा, मातृशक्ति की भी उपस्थिति रही संचालन सचिव गोपालन पटेल, व प्रवक्ता दिलीप पटेल द्वारा व आभार कार्यालय सचिव धनीराम पटेल द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित समाज जन में मदन पटेल मनोहर पटेल परसराम पटेल मंगतू पटेल दिनु पटेल गोविन्द पटेल रोशन पटेल गजेंद्र पटेल अभयराम पटेल नारद पटेल छबिलाल पटेल हेमलाल पटेल गज्जू पटेल गजाधर पटेल राजेंद्र पटेल धर्मेंद्र पटेल धनउ पटेल व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे
उपरोक्त जानकारी धमतरी राज मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल ने दी है।