कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर का शाकम्भरी जयंती उत्सव

120

धमतरी । हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी छेरछेरा पुन्नी के दिन कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा शाकम्भरी जयंती मनाया जा रहा है पूर्व संध्या पर पटेल समाज के युवा अध्यक्ष दिलीप पटेल व बबला पटेल के नेतृत्व में युवाओ के द्वारा मोटर सायकल रैली निकली गई जो पटेल सभा भवन से होकर आमापारा घड़ी चौक बस स्टैंड होते हुए सदर बाजार रत्नाबांधा चौक शिव चौक कचहरी चौक होते हुए बिलाई माता मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर कोस्टापारा जालमपुर होते हुए पटेल समाज भवन पहुंची मोटरसाइकिल रैली को समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश के संरक्षक विशेषर पटेल एवं नगर अध्यक्ष भूषण पटेल के द्वारा झंडी दिखाकर माता शाकंभरी की जय बुलाकर रवाना किया गया ।

उसके पश्चात भव्य महा आरती माता शाकंभरी की नगर घड़ी चौक में किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनीराम पटेल मनीष पटेल सर्व समाज के हरजिंदर सिंह अजय जैन नंदू जसवानी धमतरी राज के अध्यक्ष शकुन पटेल राज के कोषाध्यक्ष मनीष पटेल नील पटेल प्रकाश पटेल प्रहलाद पटेल गोविंद पटेल गजेंद्र पटेल मुकेश पटेल विनय पटेल भागवत पटेल विजय पटेल कमलेश पटेल हर्षद पटेल राजा पटेल प्रदीप पटेल गोविंद पटेल हेमंत पटेल चंद्रकला पटेल विमला पटेल जानकी पटेल रमा पटेल पद्मिनी पटेल तरुण पटेल सभी के द्वारा महाआरती किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मदार पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे
उपरोक्त जानकारी युवा अध्यक्ष दिलीप पटेल द्वारा