
धमतरी। कोसरिया मरार पटेल समाज जिला धमतरी कि कार्यकारणी बैठक हुई,कोसरिया मरार पटेल समाज जिला धमतरी कि कार्यकारणी बैठक पटेल समाज सभाभवन आमापारा धमतरी में हुई जिसमे भगवान श्रीरामचंद्र जी कि स्तुति व माँ शाकम्भरी के पूजा के साथ बैठक शुरू किया गया सभी सामाजिक जनो का तिलक वंदन कर स्वागत सम्मान किया गया
जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल ने बताया कि जिला कार्यसमिति के कार्यकाल का यह आखरी कुछ दिवस शेष है 20 जुलाई को जिला कार्यसमिति का चुनाव कर पुनः गठन किया जाना है आप सभी ने मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल में जो सहयोग दिया वह मेरे लिए स्मरणीय रहेगा,
जिला सचिव दिलीप पटेल ने सभा का संचालन करते हुवे कहा कि समाज के विकास में आप सभी का योगदान है आज सभी वरिष्ठजन, युवा, व मातृशक्तियों के सहयोग से आज समाज सुदृढ़ हुवा आगे भी समाज को गति प्रदान करते रहेंगे समाज के मातृशक्तियों को, युवाओं को जोड़ते हुवे सामाजिक बुराइयों को दूर कर नव चेतना जागृत करते रहेंगे
धमतरी जिला में मरार पटेल समाज के सात राज है जिसमे धमतरी राज, बारना राज, बगौद राज, जामगांव राज, पोटियाडीही राज, नगरी राज सिहावा राज ये सात राज के पदाधिकारीगण मिलकर आपस में विचार विमर्श कर समन्वय बनाकर धमतरी जिला अध्यक्ष का चुनाव करेंगे बैठक में जिला संरक्षक बिशेषर पटेल, अमर सिंह पटेल, सूखऊ राम पटेल, सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैया लाल कौशल, बगौद राज अध्यक्ष सियाराम पटेल, जामगांव राज अध्यक्ष कपिल देव पटेल, बारना राज अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष भूषण पटेल, जिला उपाध्यक्ष अजित पटेल, कुरुद तहसील अध्यक्ष वासुदेव पटेल, पूर्व बारना राज अध्यक्ष किशन लाल पटेल, नील पटेल, युवा अध्यक्ष रोशन पटेल, पंच गजेंद्र पटेल, बबला पटेल, प्रहलाद पटेल, किशोर पटेल श्यामाचरण पटेल, तुलेश पटेल, रामचंद्र पटेल, रमेश पटेल, सम्पत पटेल, हरिलाल पटेल पंचू पटेल, अर्जुन पटेल एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी समाज के जिला सचिव दिलीप पटेल द्वारा प्रेषित है