कोसरिया पटेल मरार समाज धमतरी राज का वार्षिक सम्मेलन व चुनाव संपन्न

37

धमतरी | कोसरिया पटेल मरार समाज धमतरीराज का वार्षिक सम्मेलन रविवार को पटेल सभाभवन आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में हुई सम्मेलन में सर्व प्रथम हम सब के आराध्य प्रभु श्रीरामचन्द्र की स्तुति माँ शाकम्भरी की आरती पूजा अर्चना की गई धमतरी राज के सभी पदाधिकारियों का सम्मान उन्हें श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया साथ ही अन्य पालियो से आये हुवे समाज के वरिष्ठ, परिक्षेत्र पदाधिकारी,महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, के समाज जनो का सम्मान किया गया वार्षिक सम्मेलन में कोसरिया पटेल मरार समाज धमतरी राज के संरक्षक बिशेषर पटेल ने कहा की बाल्यकाल से ही सामाजिक कार्यो में लगा हुवा विभिन्न पदों का निर्वहन किया और आगे भी जीवन के अंतिम पड़ाव तक सामाजिक कार्य करता रहूँगा आज भी समाज के लोगों में समाज के प्रति जाकरूकता की कमी हैं इस लिए हमारा समाज अभी भी पिछड़ा हुवा हैं आप सब समाज के विकास में सहयोग करते रहे कोसरिया पटेल मरार समाज धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल ने कहा की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में हैं आप सब समाज जनो से निवेदन हैं की आप अपने बच्चो को विशेष ध्यान देकर उन्हें नशे से दूर रखे धार्मिक कार्य, समाज के कार्य में, व्यवसायिक कार्य में उन्हें लगाकर उनका जीवन सवारे उन्हें आत्मनिर्भर बनाये महिला प्रकोष्ठ की राज अध्यक्ष भुनेश्वरी पटेल,उपाध्यक्ष बिमला पटेल ने कहा की आज समाज में महिलाओ को भी आगे आना चाहिये क्योंकि समाज के विकास के लिए आज महिला पुरुष एक साथ मिलकर समाज के लिए कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से समाज का विकास होगा साथ ही समाज के वरिष्ठ भूषण पटेल उपाध्यक्ष धमतरी राज, भेलवाकुदा परिक्षेत्र के बिसौहा राम पटेल, राजाराम पटेल,हरिश्चंद्र पटेल, मकरदोना परिक्षेत्र के देवनारायण पटेल, देमार परिक्षेत्र के छेदन पटेल गजेंद्र पटेल,धमतरी नगर के नील पटेल, नरेश पटेल,रोशन पटेल ने भी सम्बोधित किया साथ ही डॉ भुवन पटेल,संतोष पटेल, भूषण पटेल, कोमल पटेल, महिला मंडल की राजकुमारी पटेल, उमादेवी पटेल, पदमनी पटेल, नगर अध्यक्ष श्यामा पटेल,मंचासीन रहे | कोसरिया पटेल मरार समाज धमतरी राज के वार्षिक सम्मेलन में नये पदाधिकारियों का चुनाव भी कराया गया जिसमे संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक पटेल, भूषण पटेल अध्यक्ष सगुन पटेल, उपाध्यक्ष राजाराम पटेल, सचिव गोपालन पटेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश पटेल अंकेक्षक नील पटेल, प्रवक्ता मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल, विधि सलाहकार गेवेन्द्र पटेल, गजेंद्र पटेल, सहसचिव अशोक पटेल, उपकोषाध्यक्ष संतोष पटेल देमार, संगठन सचिव नरेश पटेल, कार्यालय सचिव प्रहलाद पटेल, बनाये गये फिर कोषाध्यक्ष मनीष पटेल के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया गया वार्षिक सम्मेलन में पटेल मरार समाज के सभी समाज जन युवाशक्ति, मातृशक्ति समाज के प्रबुद्धजन का योगदान रहा सभा का संचालन सचिव गोपालन पटेल व प्रवक्ता दिलीप पटेल, ने किया व आभार गेवेन्द्र पटेल ने किया कार्यक्रम में मदन पटेल, बबला पटेल गजेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल,अभय राम पटेल, चन्दन पटेल, देवेंद्र पटेल नारायण पटेल धर्मेंद्र पटेल पालूराम पटेल अजय पटेल, पवन पटेल, रेवाराम पटेल केशु पटेल, कौशल पटेल, महेंद्र पटेल, राकेश लाकेश दानेश्वरी पटेल सतरूपा पटेल, टकेश्वरी पटेल, प्रियंका पटेल, शालिनी पटेल बिसनतींन पटेल वेदप्रकाश पटेल, ललित पटेल,अर्जुन पटेल एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे
उपरोक्त जानकारी कोसरिया पटेल मरार समाज धमतरी राज के प्रवक्ता मिडिया प्रभारी दिलीप पटेल द्वारा प्रेषित हैं