कोरोना से मौत, स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में हुआ दाह संस्कार 

531

धमतरी | शहर के टिकरापारा वार्ड के एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई| उनका अंतिम संस्कार सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंगलवार को  सोरिद  के शांति घाट में किया गया | छोटे भाई ने मुखाग्नि दी| ज्ञात हो कि टिकरापारा निवासी जिला अस्पताल में भर्ती था तबीयत खराब होने पर उसकी  कोरोना  जांच की | उसकी रिपोर्ट  पॉजिटिव आने के बाद उसे शाम को मेकाहारा रायपुर ले जाया जा रहा था|  हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई  जिसके बाद उसे वापस  धमतरी लाया  गया | शव को डीप फ्रीजर में रखा गया था |

मंगलवार को  सुबह निगम कर्मचारियों की मदद से सेनीटाइज करते हुए मुक्तांजलि वाहन में  शव को सोरिद स्थित शांति घाट  लाया  गया | गाइडलाइन का पालन करते हुए छोटे भाई ने मुखाग्नि दी | इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी|