कोरोना से बचाव के लिए  वैक्सीन धमतरी पहुँची

467

धमतरी।  कोरोना से बचाव के लिए  वैक्सीन धमतरी में बुधवार देर शाम पहुंच गई। अभी 3400 डोज़ रायपुर से प्राप्त हुआ है जिसे प्रथम चरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा कवैक्सीन की पहली खेप बुधवार देर शाम जिला स्वास्थ्य कार्यालय के टीकाकरण स्टोर में पहुंची। दोपहर को इंडिगो के विमान से सिरम इंस्टीट्यूट पुणे से कोविशील्ड वैक्सीन रायपुर पहुंच गई थी जिसे राज्य वैक्सीन केंद्र में रखकर सभी जिलों में वितरित किया गया। धमतरी में प्रथम चरण में 5200 लोगों को टीका लगाया जाएगा है।कोविन ऐप के माध्यम से सभी का पंजीयन किया जा चुका है ।प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होंगे। 16 जनवरी को तीन जगह में इसकी लांचिंग की जाएगी ।मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि  बुधवार को 3400 डोज प्राप हुए हैं। 16 जनवरी को जिला अस्पताल धमतरी, भटगांव पीएचसी और नगरी  सीएचसी में लांच किया जाएगा। तीनों जगह 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 18 जनवरी से बाकी के सेंटर में शुरू होगा। बाकी कुछ दिनों में और मिलने की उम्मीद है। इसके बाद वैक्सीन का निरंतर आना जारी रहेगा ।