Home Local कोरोना वायरस से सतर्कतापूर्वक बचने कलेक्टर ने की अपील:सामाजिक सम्मेलन, बैठक, आयोजन...

कोरोना वायरस से सतर्कतापूर्वक बचने कलेक्टर ने की अपील:सामाजिक सम्मेलन, बैठक, आयोजन आदि नहीं करने का आव्हान

धमतरी| कलेक्टर श्री रजत बंसल ने विश्व स्तर की आपात समस्या का रूप ले चुके कोविद-19 नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिलावासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। कलेक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि जैसा कि सर्वविदित है कि उक्त वायरस का तीव्रता से प्रसार भीड़भाड़ वाली जगहों में अथवा संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से होता है अथवा इसकी आशंका बलवती हो जाती है। होटल, रेस्टोरेंट, टपरी आदि स्थानों में काफी संख्या में लोग एक साथ एकत्रित हो जाते हैं जिससे उक्त बीमारी के फैलने की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर ने जिले के सभी रेस्टोरेंट, होटल संचालकों से अपील की है कि अपने व्यावसायिक संस्थानों को 31 मार्च तक यथासंभव बंद रखने का प्रयास करें। यदि यह संभव न हो तो अपने संस्थान में स्वच्छता बरतें और सभी कर्मचारियों के लिए हैण्ड ग्लव्स, मास्क आदि की सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं। साथ ही संस्थान में आने वाले व्यक्तियों के मध्य न्यूनतम एक मीटर की दूरी रखना जाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा संस्थान में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हैण्डवाॅश एवं सेनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करने का अनुरोध करें व उनसे सतर्कता बरतने का आव्हान करें।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:- इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कतिपय अपील जारी की गई है। अपील में कहा गया है कि जहां तक संभव को मरीजों के द्वारा चिकित्सकों से दूरभाष अथवा मोबाइल पर सम्पर्क कर सामान्य बीमारियों के बारे में सलाह लें तथा चिकित्सक दूरभाष पर ही दवाओं के लिए प्रेस्क्राइब करें। इसी तरह यदि किसी तरह की आपातकालीन स्थिति न हो तो मरीज अस्पताल में पहुंचने से परहेज करें। साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ एक ही परिजन अथवा अटेंडेंट रहें। यदि आवश्यक न हो तो सामान्य बीमारियों के मरीज आगामी 31 मार्च तक ऐसी सर्जरी या आॅपरेशन से बचें, जैसे मोतियाबिंद, फिजियोथेरपी आदि। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मूर्ति ने बताया कि सांस संबंधी तकलीफ वाले मरीजों के लिए बाह्य रोगी विभाग के कक्ष क्रमांक-113 में पृथक् कक्ष की स्थापना की गई है, जहां श्वसन बीमारियों से संबंधित रोगी सम्पर्क कर उपचार करा सकते हैं।
सामाजिक सम्मेलन, बैठक, आयोजन आदि नहीं करने का आव्हान
कोरोना वायरस का जिले में संभावित संक्रमण के नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के विभिन्न समाज के प्रमुखों से ऐसे सम्मेलन, बैठकें, आयोजन आदि नहीं करने का आव्हान किया है, जिससे उक्त वायरस का संक्रमण विस्तारित हो सके। उन्होंने वर्तमान में उक्त वैश्विक आपदा को दृष्टिगत करते हुए समाजजनों से यह आव्हान किया है कि सड़कों, चैक-चैराहों पर खुली जगहों में वैवाहिक उत्सव, बर्थ डे, जन्मोत्सव, धार्मिक अनुष्ठानों एवं आयोजनों को हतोत्साहित करें। उन्होंने कहा है कि शादी तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन बंद परिसरों में ही करें, जिसमें जहां तक संभव हो कम से कम लोगों को आमंत्रित करें, जिससे वायरस के संक्रमण के खतरे को यथासंभव टाला जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version