कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता लाने कुरूद अनुभाग स्तर पर दल गठित

519

धमतरी|  नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता लाने तथा कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में महामारी अधिनियम 1897 लागू हो गया है। इसके मद्देनजर बस स्टैण्ड कुरूद एवं भखारा में बस से आने-जाने वाले यात्रियों को सेनेटाइज करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद द्वारा अनुभाग स्तर पर दल गठित किया गया है। दल के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार भखारा श्री

सुनील कुमार सोनपिपरे को बनाया गया है। दल के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों सुबह 06 से दोपहर 02, दोपहर 02 से रात्रि 10 और रात्रि 10 से सुबह 06 बजे तक लगाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दल में पटवारी श्री विनोद पटेल, श्री गिरीश नाग, श्री सौरभ साहू, श्री अमित ठाकुर, श्री डोमन प्रकाश बंजारे और श्री योगेन्द्र कौशल को शामिल किया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के श्री छगन कुमार साहू, श्री पी.के.दास, श्री एच.आर.कमलवंशी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा आरक्षक और प्लेसमेंट कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Rajesh Raichura 9425505222