कोरोना जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

293

धमतरी| प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्याल्य समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशों का पालन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.रजनी नेलसन ने जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी में बैठक  कर कोराना जागरूकता  के लिए कार्ययोजना तैयार कर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की | 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक स्कूल स्तर पर  पढ़ई तुंहर द्वार तर्ज पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क का उपयोग, सेनेटाईटजर, शारीरिक दूरी बनाये रखते हुए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है| जिला नोडल अधिकारी के रूप में अमित तिवारी सहायक जिला परियोजना अधिकारी आरएमएसए, हरीश देवांगन प्रभारी सहायक क्रीडा आधिकारी, प्रदीप कुमार साहू जिला संगठक रेडक्राॅस धमतरी को नियुक्त किया गया है । जागरूकता कार्यक्रम का आगाज दशहरा पर्व में कोरोना दहन कार्यक्रम आयोजित किये जाने समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक, संकुलसमन्वयकों, प्राचार्यों को सुचारू रूप से कार्यक्रम को क्रियान्वियत किये जाने एवं नोडल अधिकारियों को उपस्थिति के लिए आदेश किया गया है ।