मगरलोड । जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है | इससे बचने सावधानी एवं सर्तकता बेहद जरुरी है | साथ ही शासन की गाइड लाइन का पालन भी करें | इसी क्रम में ग्राम भेण्डरी में सरपंच प्रीतराम देवांगन, पंचगण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेंण्डरी डॉक्टर प्रदीप साहू स्वास्थ्य कर्मचारी के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 लोगों की रैपिड एन्टीजन किट से कोरोना जांच की गई जिसमें 4 लोग पाजिटिव पाए गए | जिन्हें कोविड अस्पताल धमतरी भेजा गया है। 71 लोगों की कोरोना जांच निगेटिव पाई गई ।
भेण्डरी का एक पंचायत आपरेटर, विधुत विभाग के दो कर्मचारी के अलावा मौहापारा का एक युवक पॉजिटिव पाया गया । अब तक मगरलोड ब्लाक मे लगभग 81 कोरोना पाजिटिव केस पाए गए है। यह क्षेत्र रायपुर, गरियाबंद जिला और नवापारा राजिम से लगा हुआ है। जहां पर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है | दोनों शहर व्यापरिक केंद्र है। इस क्षेत्र के अधिकांश लोग लेनदेन करने वहां जाते हैं। ग्राम पंचायत भेंण्डरी के सरपंच और पंचों ने भी कोरोना टेस्ट कराया । सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई । डॉक्टर ने बताया कि जिन चार लोगों का कोरोना पाजिटिव आया है। उनके परिवारों की भी कोरोना जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिविर में लैब टेक्निशियन मगरलोड स्वास्थ्य विभाग तुलसी निर्मलकर, जीवनलाल साहू, खिलेन्द्र चंद्राकर, धनेंद्र कुमार साहू सी.एच.ओ ,सीताराम सेन एवं ग्राम पंचायत का सहयोग रहा।