धमतरी| इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा धमतरी कलेक्टर एवं अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसा सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी, सचिव डाॅ.डी.के.तुर्रे के सफल मार्गदर्शन में जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे जागरूकता अभियान के लिए उनकी टीम गांव-गांव पहुंचकर जनसमुदाय को जागरूक कर रही है । प्रदीप कुमार साहू एवं आकाशगिरी गोस्वामी में मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के रेडक्राॅस वालेटियर्स कमाक्षी, भूमिका, दीपिका, दुर्गा, देविका, झामिन,नमिता, तुलसी, रेशमा, हिमानी, खुशबू ने पोटियाडीह बाजार चौक में कोरोना के समझदारी ले जिनगी ह बाचही शीर्षक छत्तीसगढ़ी नुक्कड-नाटक का मंचन किया । नाटक मंचन के माध्यम से जनसमुदाय को बताया गया कि कि सर्वे टीम घर-घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों में सर्दी, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, दस्त तथा उल्टी होने, सूंघने अथवा स्वाद का महसूस न होना पाये जाने वालों को चिन्हांकित कर रही है । यदि यह लक्षण पाया जाता है तो कोविड-19 संभावित है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्र में कोरोना की जांच की जा रही है । बिना भय व डर से कोरोना की जांच अवश्य कराये | सीईओ जनपद पंचायत धमतरी अमित दुबे ने कहा कि हर नागरिक सर्वे अभियान को सफल बनाने में सहभागी बने |इस अवसर पर प्रेेम सिन्हा, प्रेमलाल सोनवानी, रेडक्रास काउंसलर खूबलाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, गुरूशरण साहू, पी.एन.साहू रामचन्द्र खरे मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।