’’कोरोना के समझदारी ले जिनगी ह बाचही’’ शाॅर्ट फिल्म का विमोचन

265

धमतरी | कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी धमतरी द्वारा प्रस्तुत ’’कोरोना के समझदारी ले जिनगी ह बाचही’’ शाॅर्ट फिल्म का विमोचन किया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस विमोचन के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।