कोरोना की लड़ाई में पीएम मोदी के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड

291

दिल्ली | कोरोना के खिलाफ लड़ाई और देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील के बीच फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पीएम मोदी के अभियान का समर्थन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत की है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास करने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत की है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास करने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की जा रही है. कृति सेनन ने लिखा कि हमें पीएम मोदी के जन आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है. फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने लिखा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत का हर नागरिक वॉरियर है. इसी तरह से ये लड़ाई जीती जा सकती है. शेखर ने लिखा, ‘मैसेज फैलाएं, संक्रमण नहीं.’ कंगना रनौत ने लोगों से महामारी के समय में एकजुट होकर संघर्ष करने का अनुरोध किया है. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की.