Home Health कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए 46,254 नए मरीज, 514...

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में सामने आए 46,254 नए मरीज, 514 लोग हार गए जिंदगी की जंग

नई दिल्ली| देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगती नजर नहीं आ रही है. पिछले 24 घंटे में 46,254 नए केस सामने आए हैं. वहीं 514 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 83,13,877 हो गए हैं, वहीं अब तक 1,23,611 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह घटकर 5,33,787 पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 7,618 की गिरावट आई है. इस बीच राहत की खबर है कि अभी तक कुल 76,56,478 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 53,387 मरीज कोरोना से ठीक हुए. आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 11,29,98,959 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.जिसमें 12,09,609 सैंपल कल जांचे गए. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,725 नए मामले पाए गए हैं, जोकि किसी एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. दिल्ली में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,03,096 हो गई है. इससे पहले 30 अक्टूबर को 5,891 नए मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली सरकार के जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में 48 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है. यहां अब तक 3,60,069 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 36,375 है. महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के मामले तो हर रोज 100 से ज्यादा आ रहे हैं, मगर संक्रमित होने वालों की संख्या में गिरावट और ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि होम क्वारंटीन रहे 7.38 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में मंगलवार को 120 मरीजों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 104 मौतें हुई थीं. राज्य में कोरोना से अब तक 44,248 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 4,909 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,92,693 हो गई है. राज्य का रिकवरी रेट 90.31 फीसदी है. दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,211,990 से अधिक लोग इस बीमारी के कराण जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,320,376 हो गई है और मरने वालों की संख्या 1,211,996 हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां क्रमश: 9,376,293 मामले और 232,529 मौतें दर्ज हुई हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version