कोटा में कोचिंग करने जाने वाले छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बनाएगी हॉस्टल- चितेन्द्र साह

124

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग के धमतरी जिलाध्यक्ष चितेन्द्र साहू ने बताया कि कोटा में कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार।

छत्तीसगढ़ के छात्र हितेषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी।

DHAMTARI मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में कहा की राजस्थान के कोटा में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग की अच्छी व्यवस्था होने के कारण छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कोचिंग प्राप्त करने के लिए कोटा, राजस्थान जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन इन छात्र-छात्राओं के लिए कोटा में एक छात्रावास का निर्माण करना चाहता है।

अनुरोध है कि इस हेतु कृपया किसी ऐसे स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन को निःशुल्क लगभग 01 एकड़ का भूखण्ड आवंटित करने का कष्ट करें, जहां से कोचिंग संस्थाओं की दूरी अधिक न हो।

जिलाध्यक्ष SM चितेन्द्र साहू ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार छात्र हित में काम कर रही है इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार।