केशर शांडिल्य ने शाला परिसर में गार्डन निर्माण कर बनाया सौर मंडल का मॉडल

435

धमतरी | उन्नयन माध्यमिक शाला परसतराई संकुल खरतुली विकासखंड जिला धमतरी के शिक्षिका केशर शांडिल्य ने स्कूल में विभिन्न नवाचार ,गतिविधि आधारित शिक्षण को आयाम देती है जिसमें शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए इन्होंने रस की सांप सीढ़ी ,लूडो में समास ,हिंदी पजल ,व्याकरण गीत , बूझो मेरा नाम खेल, उल्टा पुल्टा खेल, जादुई पत्ते आदि शैक्षणिक सामग्री का उपयोग कर शिक्षण विधि को रुचिकर और मनोरंजक बनाने का भरपूर प्रयास करती है साथ ही साथ शाला के विभिन्न गतिविधियां एवं शासन के विभिन्न योजनाओं को शाला एवं ग्राम स्तर पर लागू करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु तत्पर रहती है । सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत गार्डन निर्माण ,झोला पुस्तकालय चलाना ,कहानी कार्टून निर्माण, प्रार्थना सभा में दैनिक प्रश्नोत्तरी का कार्य कराना एवं प्रार्थना सभा में प्रति दिवस गणितीय कौशल को उभारने हेतु आकृति बनाकर गणित की समझ बनाना इसी तरह इन्होंने ग्राम के पढ़ी-लिखी लड़कियों से संपर्क कर यूवती क्लब का निर्माण भी किया है जो युवतियां समय-समय पर ग्राम के रचनात्मक कार्य एवं शाला के कार्यों पर विशेष रुप से सहयोग प्रदान करती है युवती क्लब के लड़कियों ने कोरोना संकट काल के समय स्कूल बंद की स्थिति में मोहल्ला कक्षा संचालन में केशर शांडिल्य की प्रेरणा से सहयोग प्रदान किये। स्वयं भी कोविड 19 के चलते यू ट्यूब के माध्यम से शैक्षिक नवाचार को बच्चों तक पहुंचाने के कार्य में तत्पर रही इस तरह से कार्य अपने स्कूल में निष्ठा पूर्वक संचालन करती है ।

शाला परिसर में सामुदायिक सहभा गिता एवं कृषि समिति के सहयोग से गतिविधि आधारित शिक्षण को रोचक बनाते हुए शाला परिसर में गार्डन निर्माण कर सौरमंडल का मॉडल बनाया गया है जिससे बच्चे खेल खेल में सीखते हैं।
शाला के कक्ष सजावट प्रिंट रिच वातावरण बनाते हुए वॉल पेंटिंग विषय गत बनाने का भरपूर प्रयास की है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रति दिवस की गतिविधि तिरंगा रैली, खेल गतिविधि, चित्रकला ,बुजुर्गों द्वारा कहानी, नुक्कड़ नाटक ,फैंसी ड्रेस, देश भक्ति गीत आदि विविध कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष प्रताप मरकाम ,उपाध्यक्ष भोजराम साहू कृषि समिति के अध्यक्ष टम्मन मरकाम, संकुल प्राचार्य खरतुली टीआर नागवंशी ,संकुल समन्वयक खरतुली लक्ष्मी नारायण साहू ,प्रधान पाठक टी आर साहू, शिक्षक एफ के शांडिल्य आदि ने सफलता की शुभकामनाएं दी ।