
धमतरी | केंद्रीय विद्यालय धमतरी में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट्स गाइड्स तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि अशोक कुमार मिश्र डेप्युटी डिवीज़नल कमिश्नर केविएस स्टेट भारत स्काउट्स गाइड्स रायपुर डिवीजन के किया | सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे कलर पार्टी के बच्चों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया | शिविर नायकों के निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार सम्पन्न हुआ | सभी मुख्य अतिथि, विद्यालय के प्राचार्य, शिविर नायक, ओफ़ीसियल्स, अनुरक्षक शिक्षक और स्काउट्स- गाइड्स बच्चों ने ध्वज शिष्टाचार में स्काउट प्रार्थना गाए | तत्पश्चात स्काउट ध्वजारोहण और झण्डा गीत का गान किया गया | उदघाटन समारोह में सर्वप्रथम स्काउट्स-गाइड्स के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया गया | प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे ने छत्तीसगढ़ी परंपरानुसार सुपा में धान, श्रीफल और सुआ देकर भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया | शिविर संयोजक डॉ. एन एस तोमर ने पुष्प गुच्छ और श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय शिविर नायक स्काउट ने भी स्कार्फ और वोगल से मुख्य अतिथि का स्वागत किया | विद्यालय के बच्चों द्वारा सभी शिविर नायकों, ओफ़्फ़िसियल्स, अनुरक्षक शिक्षक और स्काउट्स- गाइड्स बच्चों का स्वागत स्कार्फ और वोगल से किया गया | विद्यालय के बच्चे डोमेन्द्र सिंह, लिया, खुशी लछवानी और अभिज्ञा गोस्वामी ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी | बच्चों ने पारंपरिक सुआ गीत एवं नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी जिसमें खेमलता देवांगन, समृद्धि साहू और रिया का गायन तथा मिथलेश कौशिक, सूर्यप्रकाश नेताम और गिरीश का वादन के साथ चार्वी, खुशी, चहक, आरोही और मिहिका का नृत्य सबका मन मोह लिया | नृत्य के बीच में यश कुमार ध्रुव का गेड़ी और पुष्कर साहू का नंदी बैल दौड़ की झाँकी ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया |
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे ने मुख्य अतिथि, शिविर नायक, ओफ़्फ़िसियल्स, अनुरक्षक शिक्षक और स्काउट्स- गाइड्स बच्चों का स्वागत करते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में केवि महासमुंद, केवि रायपुर क्रमांक-1 प्रथम पाली, केवि क्रमांक-2 रायपुर, केवि कांकेर, केवि नया रायपुर और केवि धमतरी से कुल 60 स्काउट्स, 59 गाइड्स सहित 15 अनुरक्षक शिक्षक-शिक्षिका आए हुए हैं | मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार मिश्र डेप्युटी डिवीज़नल कमिश्नर केविएस स्टेट भारत स्काउट्स गाइड्स रायपुर डिवीजन ने सभी स्काउट गाइड को इस प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में पूर्ण मनोयोग से सीखने के लिए प्रेरित कर सबको सफलता की शुभकामना दी | शिविर संयोजक डॉ. एन एस तोमर ने आभार प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया | कार्यक्रम का संचालन सुरेश देवांगन ने किया | इस कार्यक्रम में शशीदास, जेम्स लकरा, हरेन्द्र साहू, रेखा कुमार, दीपा सरफ, मोहिनी साहू, यशवंती साहू आदि ओफिसियल्स उपस्थित थे | कार्यक्रम को सम्पन्न करने में पवन वैरमा, बी आर यादव रीमन देवांगन, संजय पवार, संजय कोसरिया, अमिता मैथ्यू, कमलप्रीत कौर, कविता, ममता वर्मा सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा |