
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में लगे शिविरों में हितग्राही सुना रहे अपनी कहानी अपनी जुबानी
धरती कहे पुकार के थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बन रहा आकर्षण का केन्द्र
धमतरी | केंद्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से रू ब रू संवाद करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में संकल्प शिविर आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा धरती कहे पुकार के थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। साथ ही शिविरों में उपस्थित लोगों द्वारा संकल्प लिया जा रहा है।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित वनांचल नगरी के छूही की श्रीमती अमृता बाई मानिकपुरी तथा कुरूद के अछोटी की श्रीमती लीलाबाई साहू और धमतरी के कंडेल की श्रीमति बिसाहिन ने योजना के तहत बने उनके पक्के मकान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित कर कहती हैं कि उनके पक्के मकान का सपना साकार हो गया है और वे परिवार के साथ निश्चिंत होकर अपने घर में रह रही हैं। अब उन्हें ना ही असमय होने वाली बारिश की चिन्ता है और ना ही जंगली जानवरों की। पक्के मकान में वे अब चैन से रहतीं हैं। बता दें कि आज आयोजित संकल्प शिविर के दौरान अमृता बाई और बिसाहिन बाई ने गृह प्रवेश किया।
ज्ञात हो कि संकल्प शिविरों में लोगों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया जा रहा और निःशुल्क दवा मरीजों को दी जा रही। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड आदि से अवगत कराया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है। गौरतलब है कि कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार आज जिले के चारों विकासखण्डों के 8 गांवों में संकल्प शिविर लगाये गए। इनमें धमतरी विकासखण्ड के ग्राम कंडेल कुरूद विकासखण्ड के ग्राम परसट्टी, अछोटी, संकरी, मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी, बेलौदी और नगरी विकासखण्ड के ग्राम झुरातराई तथा छुही में शामिल है।