
धमतरी। केंद्रीय विद्यालय धमतरी में गुरूवार को तीन दिवसीय 52 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन खो-खो एवं राइफल शूटिंग की फ़ाइनल प्रतियोगिता हुई |
खो-खो बालक U-17 वर्ग के फ़ाइनल मैच में के.वि.रायपुर नं. 1 को पराजित कर के.वि.दंतेवाड़ा ने विजय प्राप्त किया, वही खो-खो बालक U-14 वर्ग के फ़ाइनल मैच में के.वि झगराखण्ड को पराजित कर के.वि.अंबिकापुर विजेता बनी | दोनों विजेता टीम केविस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी |

इसी प्रकार 10 मी. ओपन साईट राइफल शूटिंग में के.वि.धमतरी की बालिकाओं ने बाजी मारी | बालिकाओं की प्रतियोगिताओं में U-14 वर्ग में नेहा मांडवी प्रथम सुरभी द्वितीय एवं सौम्या सोनबेर तृतीय तथा U-17 वर्ग में अपर्णा सिन्हा प्रथम रश्मि ध्रुव द्वितीय और U-19 वर्ग में स्वास्तिका सिंह प्रथम काजल साहू द्वितीय एवं प्रकृति श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रही | बालक वर्ग में 10 मी. ओपन साईट रायफल शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए के.वि. धमतरी के U-17 वर्ग में पुष्कर प्रथम, हिमांशु सोनबेर द्वितीय तथा U-19 वर्ग में हर्षल मेश्राम प्रथम, तुषार टेम्भूरकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया | U-19 पीप साईट राइफल शूटिंग बालिका वर्ग में विद्यालय की शीतल कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के पर्यवेक्षक शारदा शरण प्राचार्य के.वि.कुरूद ने गौरवमयी खेल के समापन पर सभी खिलाडियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए टीम भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | प्रभारी प्राचार्य पी एल साहू ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कठिन परिश्रम, लगन एवं खेल भावना से खेलने एवं महान खिलाडियो के आदर्शों को अनुसरण करने की प्रेरणा दी | एस के पाण्डेय (खेल प्रशिक्षक) ने औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया |