धमतरी। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान का बुधवार को रायपुर आगमन हुआ। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर में प्रदेश भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी ने उनसे शिष्टाचार भेंटकर छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रीतेश गांधी ने कहा कि इस दौरान उनसे चर्चा कर बहुत सी बातें सीखने को मिली। उनका सरल और सहज व्यवहार एवं अनुभव काफी प्रभावित करने वाला है।