
डुबान क्षेत्र के अकलाडोंगरी शक्ति केंद्र का बैठक विधायक रंजना साहू एवं विस्तारक चंद्रहास जैन की उपस्थित में हुआ सम्पन्न
धमतरी | श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्यविस्तार योजना अंतर्गत अकलाडोंगरी शक्ति केंद्र के अन्तर्गत जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मार्गदर्शन में प्रभारी के रूप में एवं विस्तारक चंद्रहास जैन की उपस्थित में सभी बुथ अध्यक्ष, बुथ पालक, बुथ सचिव, बीएलओ जिसमें माटेगहन बुथ क्र. 254, चिखली बुथ क्र.243, अकलाडोंगरी बुथ क्र. 253, कोहका बुथ क्र. 245, तिर्रा बुथ क्र. 244 के प्रभारियों के साथ बैठकर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा किया गया एवं विधायक के मार्गदर्शन में विभिन्न बुथों को मजबूती प्रदान करने के लिए नये कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया। विधायक ने कहा कि गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र में निरंतर क्षेत्र में विकास कार्य, जनसुविधा देते हुए कार्य सम्पन्न कराते आ रहे हैं एवं जन हितेषी मुद्दों पर हम सदैव जनता के खड़े होकर कार्य किए हैं

और इन्हीं सब बातों को लेकर हम प्रत्येक घर पर जाकर अपनी कार्ययोजना, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं भारतीय जनता पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों को विस्तृत जानकारी दे, जिससे हमारा बुथ संगठित होकर मजबूत होगा, बूथ स्तर की सभी पदों पर विस्तृत रूप से विधायक ने सभी के साथ चर्चा कर सभी बूथ अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहां की आप सभी अपने बूथ में प्रतिदिन जाकर सभी से मुलाकात कर चर्चा करें एवं अपने बुथ को मजबूत बनाएं, क्योंकि अपना बुथ मजबूत होगा तो ही भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी, क्योंकि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी है। अकलाडोंगरी शक्ति केंद्र के विस्तारक चंद्रहास जैन ने सभी बुथ अध्यक्ष को कार्ययोजना कि जानकारी दिए।बैठक में मुख्य रूप जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली खां, रुद्री सरपंच अनीता यादव, नीलू रजक, लोकनाथ सिन्हा, ललित सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, गोपी सिन्हा, रमेश निषाद, कामता निषाद, मोहन कुंजाम, युगल किशोर, जोहर साहू, मनोज साहू, परदेसी साहू, डॉ सुल्तान खान, जनक ठाकुर सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।






