
धमतरी । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा दसवीं और बारहवीं में केंद्रीय विद्यालय धमतरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । इस परीक्षा में कक्षा बारहवीं में कुल 40 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 28 प्रथम श्रेणी, 11 द्वितीय श्रेणी और 1 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ । कक्षा बारहवीं में विद्यालय स्तर पर गार्गी देवांगन 89.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही । यशस्वी ठाकुर 85.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान और खुशी लछवानी एवं शैलेंद्र देवांगन 81.8 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे ।
वहीँ कक्षा दसवीं में कुल 43 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 23 प्रथम श्रेणी, 15 द्वितीय श्रेणी और 5 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । कक्षा दसवीं में विद्यालय स्तर 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ अर्नव शंकर यादव प्रथम, 86 प्रतिशत अंकों के साथ पूरब वर्मा द्वितीय और 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ सोमनाथ साहू तृतीय स्थानम पर रहा | प्रतिशत अंकों के साथ बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पी. एल.साहू ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । शिक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों में हर्ष व्याप्त है । सुरेश देवांगन ने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों, कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सभी के कठिन मेहनत का परिणाम है । विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम पर उन्हें विद्यालय के शिक्षकों एस.के. गिरी, डॉ. अमिता मैथ्यू , कमलप्रीत कौर, चोमेंद्र साहू, रीमन लाल, संजय कोसरिया, प्रदीप सिंह रावत, कविता, ममता, योगिता सहित समस्त स्टाफ बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।