
धमतरी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.एल. साहू थे | सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज आरोहण करते ही समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया | कक्षा चौथी की छात्रा सानवी ने प्राचार्य और अतिथियों का हरित स्वागत पौधा भेंट कर किया | इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कक्षा बारहवीं के बच्चे अर्णव तिवारी तथा ओजस्विनी ने स्वतन्त्रता का महत्व और देश को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला | कक्षा पाँचवी के पुष्कर साहू और योजस्वी साहू ने राष्ट्रीय ध्वज संहिता तथा ध्वज का उचित प्रयोग के बारे में सविस्तार बताया | कक्षा सातवीं की सुरभि साहू ने देशभक्ति कविता ”जब भारत आजाद हुआ था का सस्वर पाठ किया | कक्षा तीसरी की नीलाक्षी चेलक ने “स्वतन्त्रता दिवस मनाये हम कविता की सुमधुर प्रस्तुति दी | शिक्षक हरेन्द्र साहू और राकेश चन्द्र की “भारत-भारत-भारत मोर देश हरे,छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया | विशिष्ट अतिथि पी.एल. साहू ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को देश भक्ति की भावना से अपने कर्तव्यों का पालन कर अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया |
प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे ने सभी विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अपने देश के लोगों, पशु-पक्षियों, पेड़-पौधे, संस्कृति, परम्पराओं आदि से प्रेम करना तथा इन सबकी सेवा और संवर्धन करना ही सच्ची देशभक्ति है | उन्होने बच्चों को दलगत और धार्मिक राजनीति तथा दिखावे की राष्ट्रभक्ति से ऊपर उठकर सच्चे राष्ट्रभक्त बनने की प्रेरणा दी | कार्यक्रम का संयोजन पवन वर्मा ने किया | शिक्षक सुरेश देवांगन ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के खुशी लछवानी और मिथलेश कौशिक ने बड़े ही प्रभावी ढंग से किया | विद्यालय के लगभग चार सौ बच्चे देशभक्ति की भावना से भरे, हाथों मे तिरंगा लहराते हुए इस दिवस के साक्षी बने | कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय, जय-हिन्द, तिरंगे-झंडे की जय, स्वतन्त्रता दिवस अमर रहे आदि नारों के साथ अमर शहीदों की जयकारा ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाया | उन्होने बताया कि ‘हर घर तिरंगा, कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे, अभिभावक और शिक्षक बड़े ही उत्साह से भाग ले रहें हैं | बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिता मैथ्यू, बी.आर. यादव, रीमन देवांगन, योगेश नेताम, प्रदीप सिंह रावत सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा |