कृषि मित्र मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सम्पन्न

6

धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में धमतरी जिले में कृषि को सतत, समृद्ध एवं लाभकारी बनाने तथा किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत कृषि मित्रों के लिए मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस मौके पर जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर बिहान योजना अंतर्गत सीआरपी (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) के रूप में कार्यरत कृषि मित्रों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संवहनीय कृषि पद्धतियों पर विशेष फोकस करते हुए जैविक तरीकों से कीट नियंत्रण, बीज उपचार, उद्यानिकी गतिविधियाँ, मृदा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आजीविका) श्री अनुराग मिश्रा ने कृषि मित्रों को कृषि उद्यमी के रूप में विकसित करने की दिशा में उनके दायित्वों, अवसरों एवं आय सृजन की संभावनाओं पर व्यवहारिक एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नवाचार, स्थानीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग तथा समूह आधारित मॉडल के माध्यम से किसानों तक आधुनिक एवं प्राकृतिक कृषि तकनीक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया।